After the first T20I between India and Bangladesh in New Delhi was under a constant threat of being affected by extreme pollution levels in the city till the last moment, it now looks like the second T20I too might be under a cloud too thanks to predictions of a cyclone that might hit Rajkot. Currently, the cyclone lies off the coast of Gujarat, but it is expected to move towards the state over the course of the next 48 hours, with heavy rains expected on the south Gujarat coast.
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रद्द हो सकता है. खबरों की मानें तो चक्रवात की वजह से राजकोट में होने वाला दूसरा मैच रद्द हो सकता है. 'महा' नाम का एक चक्रवाती तूफ़ान की वजह से भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से एक नोटिस भी जारी हुआ है. जिसमें लोगों को पहले ही इस तबाही की जानकारी दे दी गयी है. रीजनल आईएमडी डायरेक्टर जयंता सरकार ने कहा, 'तूफान 'महा' बुधवार रात या गुरुवार की सुबह तक द्वारका और दीव में हिट कर सकता है. इस दौरान करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस तूफान की वजह से सौराष्ट्र और साउथ गुजरात में 6-7 नवंबर को तेज बारिश होने की आशंका है."
#INDvsBAN #Rajkot #Maha #Cyclone #TeamIndia